Today Breaking News

गाजीपुर में विवाहिता ने घरेलू विवाद में खाया जहर, मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शाहनिन्दा मुहल्ले में रहने वाली गुड्डी कुमारी उर्फ गुड़िया शर्मा ने पति से विवाद के बाद जहर खा लिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना सोमवार की है। मृतका के पति राजकुमार शर्मा लकड़ी के कारीगर हैं। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद गुड्डी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

जैसे ही राजकुमार को इस बात की जानकारी मिली, वह तुरंत पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही गुड्डी की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं। शाहनिन्दा चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह के अनुसार, मृतका के परिजन मौके पर मौजूद थे। लेकिन उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
 
 '