यात्रीगण...गाजीपुर में इस रूट की कई ट्रेनें रद्द, कुछ का मार्ग परिवर्तन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेलवे प्रशासन द्वारा दुल्लहपुर-जखनियां-सादात खंड पर पुल संख्या-106 के निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे ने 11 मार्च को कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है।
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ-वाराणसी जंक्शन-जंघई के बजाय मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई मार्ग से चलेगी। इस कारण यह ट्रेन दुल्लहपुर, जखनियां, सादात समेत 14 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा-मऊ-भटनी-औड़िहार के बजाय छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार मार्ग से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव दाउदपुर, एकमा समेत 14 स्टेशनों पर नहीं होगा।
रेलवे ने 11 मार्च को पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें भटनी-वाराणसी सिटी मेमू, वाराणसी सिटी-भटनी सवारी, भटनी-वाराणसी सिटी सवारी, मऊ जंक्शन-दोहरीघाट मेमू और दोहरीघाट-मऊ जंक्शन मेमू शामिल हैं।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।