Today Breaking News

यात्रीगण...वाराणसी सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनों का रूट बदला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी से लखनऊ रूट पर जाने वाली कई ट्रेनें गुरुवार दोपहर से निरस्त कर दी गई हैं। इसमें बनारस से होकर जाने वाली 4 प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। वहीं अन्य कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
रीमॉडलिंग और दोहरीकरण के चलते 20 से 26 मार्च तक ट्रेनों का संचालन बाधित किया गया है। चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी वहीं कई बदले रूट से चलाई जाएंगी। कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़-पिरथीगंज-मां बाराही देवी धाम-गौरा रेलखंड पर दोहरीकरण का काम शुरू हो गया है।

इसमें 14201 जौनपुर रायबरेली एक्सप्रेस, 14202 रायबरेली जौनपुर एक्सप्रेस, 55141 बनारस मां बेल्हा देवी धाम पैसेंजर, 55142 मां बेल्हा देवी धाम बनारस पैसेंजर 20 से 26 मार्च तक निरस्त रहेंगी।

रूट बदलकर चलाई जा रही ट्रेनें

इसके अलावा 24203 वाराणसी लखनऊ सुपरफास्ट, 24204 लखनऊ वाराणसी सुपरफास्ट, 13005 हावड़ा अमृतसर मेल, 13006 अमृतसर हावड़ा मेल, 12356 पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस,

12356 जम्मूतवी पटना अर्चना एक्सप्रेस, 12875 पुरी आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस, 00462 ढंडारीकलां अगरतला को परिवर्तित लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी रूट से चलाया जाएगा।

15119 वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस को रायबरेली, ऊंचाहार, फाफामऊ, जंघई मार्ग से चलाया जाएगा। 22129 लोकमान्य तिलक प्रयागराज तुलसी एक्सप्रेस को फाफामऊ, जौनपुर, जफराबाद, शाहगंज, अयोध्या छावनी के रास्ते चलेगी।

22683 यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस को रायबरेली, ऊंचाहार, फाफामऊ, प्रयागराज के रास्ते, 54254 लखनऊ प्रयागराज संगम पैसेंजर लखनऊ, रायबरेली, ऊंचाहार, फाफामऊ, प्रयागराज संगम मार्ग से चलाया जाएगा।

12 ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है। मां बाराही देवी धाम स्टेशन पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं होने के कारण स्टॉपेज को अस्थायी रूप से बदला गया है। बाराही देवी धाम स्टेशन की जगह ट्रेनें गौरा व पिरथीगंज स्टेशन पर रुकेंगी।

22130 अयोध्या छावनी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 26 को एक घंटे की देरी से अयोध्या छावनी से चलेगी। 20413 वाराणसी इंदौर महाकाल एक्सप्रेस 20 को रास्ते में आधे घंटे, 15108 लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस 26 को रास्ते में पौन घंटे, 15127 बनारस नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 26 को रास्ते में पौन घंटे रोककर चलाई जाएंगी।
 
 '