Today Breaking News

गाजीपुर में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को उसके घर से पकड़ा गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले एक महिला ने अपनी 3 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपने पति के साथ जिला अस्पताल गई थी। घर लौटने पर बच्ची को तेल लगाते समय उसने आरोपी के कृत्य के बारे में बताया।

शिकायत करने पर आरोपी के परिवार वालों ने मारपीट की धमकी दी। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल सनोज यादव और महिला कॉन्स्टेबल शिवानी तिवारी की टीम शामिल थी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
 
 '