गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों का किया तबादला, कई को मिली नई जिम्मेदारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बीती रात जनपद के कई थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए। नए आदेश के मुताबिक, इंस्पेक्टर तारावती यादव को भुड़कुड़ा से बहरियाबाद थाने की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा को भुड़कुड़ा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
बहरियाबाद के थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय को रेवतीपुर भेजा गया है। बरेसर के थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी को सादात का नया प्रभारी बनाया गया है। सादात के थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह को प्रॉपर्टी सीजर प्रकोष्ठ में भेजा गया है।
पुलिस लाइन से संतोष कुमार पाठक को बरेसर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को जमानिया का कोतवाल नियुक्त किया गया है। गहमर के थानाध्यक्ष रामसजन को मोहम्मदाबाद का कोतवाल बनाया गया है। जमानिया के थानाध्यक्ष अशेष नाथ सिंह को गहमर थाने की जिम्मेदारी मिली है।
पुलिस लाइन से रोहित कुमार मिश्रा को स्वाट टीम का नया प्रभारी बनाया गया है। रेवतीपुर के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक वाचन का पद दिया गया है। इस बड़े फेरबदल से पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है।