बच्चा पैदा करने के लिए नौकरानी से रेप किया, पति-पत्नी पर 10-10 हजार इनाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. मैं उनके घर में रहकर नौकरानी का काम करती थी। एक रात मालकिन मेरे कमरे में शराब पीकर आईं। मुझे जान से मारने की धमकी देकर अपने पति से रेप कराया। मैने विरोध किया तो बोलीं- अगर तुम मेरा बच्चा पैदा कर दोगी तो मैं तुम्हें अपनी अजमेर की जमीन और फ्लैट तुम्हारे नाम कर दूंगी। मैं नहीं मानी तो वो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे।'
यह शिकायत रेप पीड़िता नौकरानी ने गोरखपुर में पुलिस से की है। उसने बताया- मैं किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर थाने पहुंची हूं। मामला जून, 2024 का है। पुलिस ने अब आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पीड़िता ने कहा- मेरी जिंदगी को नर्क बनाने वाले पति-पत्नी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
अब पूरी कहानी पढ़िए जो रेप पीड़िता ने पुलिस को बताई....
पीड़ित महिला कुशीनगर की रहने वाली है। उसने बताया- मथुरा जिले के नंद गांव कोसीकला निवासी बृजपाल सिंह और उसकी पत्नी सोनिया सिंह गोरखपुर में शाहपुर स्थित बसंत विहार कालोनी में रहते थे। दोनों किसी बड़ी कंपनी में काम करते थे। इनकी शादी सात साल पहले हुई थी। 2024 में ही पति-पत्नी गोरखपुर रहने आए थे। सात साल शादी होने के बाद भी इन्हें कोई बच्चा नहीं हो रहा था।
इसके लिए वे दोनों पति पत्नी परेशान रहते थे। कई बार कुछ महिलाओं से संपर्क कर अपना बच्चा पैदा करने की बात करते थे। वे आपस में बच्चा गोद लेने की भी बात करते थे। वे लोग अपने घर में काम करने वाली भी ढूंढ रहे थे। इसके लिए उन्होंने कुछ महिलाओं को बोल रखा था।
पीड़िता ने बताया- जनवरी 2024 की बात है। एक दिन अनजान नंबर से मेरे पास बृजपाल सिंह का फोन आया। उन्होंने हमसे कहा कि वह एक बड़ी कंपनी में सुपरवाइजर हैं और अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में रहते हैं। हमें एक महिला नौकरानी की जरूरत है, जो घर में ही रहकर काम कर सके। हम उसे 10 हजार रुपए वेतन देंगे।
मैं भी काम की तलाश में थी और रहना खाना फ्री में होने के साथ 10 हजार वेतन सुनकर मैंने काम करने के लिए हां कर दिया। इसके बाद उस पर विश्वास कर फरवरी 2024 में मैं बृजपाल के घर पहुंच गई। वहां रहकर हमने काम करना शुरू कर दिया।
मालकिन बच्चा पैदा करने का दबाव बना रही थी
काम करते करते कुछ दिन बीते थे। पति-पत्नी रोज काम पर चले जाते। मैं उनके लिए खाना बनाने के साथ घर का पूरा काम करती थी।
मालकिन सोनिया ने बताया था कि वह मां नहीं बन सकती है। वह किसी बच्चे को गोद लेना चाहती है। या कोई औरत तैयार हो जाए, जो हमारे लिए बच्चा पैदा कर दे। उन्होंने मेरे सामने भी ये प्रस्ताव रखा, लेकिन मैंने इस बात से इनकार कर दिया।
जब भी मालकिन घर में रहती, वह मुझे किसी न किसी बहाने से मनाने की कोशिश करती थी। लेकिन मैं हर बार इनकार कर देती, इस बात पर वह कई बार गुस्सा भी हुई। मुझे नौकरी से निकालने की धमकी तक दी थी।
नौकरानी ने पुलिस को बताया- अप्रैल का महीना था, जब एक दिन रात को मैं अपने कमरे में सो रही थी कि तभी मालकिन सोनिया ने कमरे का गेट खटखटाया। मैने दरवाजा खोला तो दोनों पति पत्नी नशे में थे। उसने कहा कि यदि तुम उसके पति से एक बच्चा पैदा कर दोगी तो उसके बदले अजमेर में स्थित जमीन व फ्लैट उसके नाम कर देंगे।
लालच देने के बाद भी मैंने इनकार कर दिया। सोनिया ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पति से मेरा रेप करवाया। सोनिया ने अपने मोबाइल में वीडियो भी बना लिया। इसके बाद से उन लोगों ने मोबाइल छीनकर मुझे बंधक बना लिया। रेप का वीडियो वायरल करने की धमकी देते रहे।
इसके बाद से तो पति-पत्नी ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी। बृजपाल जब चाहता मुझसे रेप करता। वो वीडियो वायरल करने धमकी देकर रेप करता और कहता कि जब तक मेरा बच्चा नहीं हो जाएगा, तुम यहीं रहोगी। यदि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा। तुम्हारे पति के पास भेज दूंगा। इसी डर से मैं किसी को बता नहीं पाई। जब यह बाद हद से ज्यादा बढ़ती जा रही थी, तो मैं एक दिन किसी तरह बाहर निकली और पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। 11 जून 2024 को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। अब दोनों पति पत्नी फरार हैं।
एसएसपी ने बताया कि दोनों पति पत्नी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है, जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।