महामना एक्सप्रेस ट्रेन नए कोच लगाकर नई दिल्ली रवाना, कैंट स्टेशन पर मंत्रियों-MLC ने दिखाई हरी झंडी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली महामना एक्सप्रेस ट्रेन अब मॉडर्न कोच ओर नई तकनीक से लैस हो गई है। ट्रेन में अब सामान्य स्प्रिंग कोच कटाकर एलएचबी कोच लगाए गए हैं। वाराणसी कैंट स्टेशन से शनिवार की रात प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
कैंट रेलवे स्टेशन पर नई तकनीकी से परिपूर्ण ट्रेन का शुभारंभ किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और धर्मेन्द्र राय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा और स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता के साथ मंत्री-विधायकों ने ट्रेन का अवलोकन भी किया।
गाड़ी संख्या 22417/22418 महामना एक्सप्रेस के रैक को अपग्रेड करके LHB कोच यात्रियों की सुविधाओं समेत लंबे सफर को सहूलियत देने के लिए लगाए गए हैं। रेलवे जल्द ही सभी प्रमुख ट्रेनों इन कोचों को लगाने की कवायद में जुटा है।
स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि आधुनिकीकरण एवं यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए एलएचबी कोच आधुनिक तकनीकों पर आधारित है, जो यात्रियों को अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव देते हैं ।
इस दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, पार्षद सुशील गुप्ता, पार्षद राजेंद्र यादव, सोनू राजभर समेत कई भाजपा नेता, रेलकर्मी और आमजन मौजूद रहे।