शादी का वादा कर युवती से बनाए संबंध, फिर किया इनकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस ने गाजीपुर में एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आज कोतवाली थाना पुलिस ने की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौसपुर बुजुर्ग के 30 वर्षीय चंदन गुप्ता के रूप में हुई है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात उठाई, तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। इसके अलावा, जब पीड़िता के परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 69, 115(2) और 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।