लखनऊ की यूनिविर्सटी में छात्रा से स्टाफ ने जबरन चुम्मा लेने की कोशिश की, छात्राओं का आधी रात प्रदर्शन-हंगामा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में पीजी स्टूडेंट्स से छेड़खानी हुई है। आरोप है कि महिला हॉस्टल के स्टाफ ने फाइन जमा करने के बहाने छात्रा को बुलाया। इस दौरान अचानक उसे किस करने की कोशिश की। बैड टच भी किया।
छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी। पूरी घटना 6 मार्च की है। छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। शुक्रवार देर रात छात्राओं में हॉस्टल परिसर में हंगामा कर दिया।
हंगामे की सूचना मिलते ही प्रॉक्टर एमपी सिंह समेत कई प्रशासनिक अफसर पहुंचे। छात्राओं को समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। देर रात कैंपस में पुलिस भी पहुंची। इसके बाद भी छात्राओं का आक्रोश कम नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ जब तक एक्शन नहीं हो जाता, प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि, देर रात छात्राओं ने प्रदर्शन खत्म कर दिया था।
पीड़ित छात्रा ने बताया- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई थी। इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। केतली से मैं बुखार के दौरान पानी गर्म करके पीती थी। उन्होंने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया गया। अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस लेने के लिए मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया।
उन्होंने मुझे बताया कि फाइन जमा करने के बाद ही केतली वापस मिलेगी। इसके साथ ही, केतली का इस्तेमाल न करने को लेकर एक लिखित आश्वासन देना होगा। मैं 5 मार्च को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में फाइन जमा करने पहुंची। वहां ऑफिस स्टाफ विवेक मिला।
उसने बताया कि हॉस्टल वार्डन मीनाक्षी के पास ही फाइन जमा होगा। वहां जाकर फाइन जमा कर दीजिए। इसके अगले ही दिन विनय ने मुझे फोन किया। कहा- ऑफिस में आकर उससे मिले। वह कैटल वापस दिला देगा।
मैं उससे मिलने पहुंची तो कमरे में अकेला उसने बैड टच किया। विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद मैंने प्रॉक्टर, डीन और वार्डन से लिखित शिकायत की।