Today Breaking News

गाजीपुर में करंट लगने से लाइनमैन की मौत; मुआवजे की मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। लट्ठूडीह गांव में रविवार को एक संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देवेंद्र राय के रूप में हुई है।
देवेंद्र राय 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर पर फॉल्ट ठीक कर रहे थे। उन्होंने शटडाउन लेकर काम शुरू किया था। इस दौरान अचानक 11 हजार वोल्ट की लाइन में करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से वह झुलस गए और तार पर ही लटक गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बरवार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शव को उतारने से मना कर दिया। उनकी मांग थी कि एसएसओ अवधेश पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

ग्रामीणों ने बलिया-चितबड़ागांव मुख्य सड़क पर दुबिहाँ मोड़ के पास चक्का जाम कर दिया। सीओ शेखर सेंगर के समझाने पर भी वे नहीं माने। बाद में एसडीएम हर्षिता तिवारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को मुआवजा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रहा।

मृतक के बड़े पुत्र रोशन राय ने एसएसओ अवधेश पाल के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। देवेंद्र राय के परिवार में पत्नी अनिता राय और तीन पुत्र रोशन, अंकुर और अतुल हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
 
 '