Today Breaking News

गाजीपुर में BSNL के बेकार खंभे हटाए जाएंगे, हमीद सेतु की लाइटें होंगी दुरुस्त, टेंडर प्रक्रिया पूरी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने व्यापारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कई विकास कार्यों की समीक्षा की गई। वीर अब्दुल हमीद सेतु पर खराब पड़ी लाइटों के मुद्दे पर एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निदेशक ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एक माह के भीतर लाइटों का काम पूरा कर दिया जाएगा।
सिटी लिंक रोड पर भी प्रगति हुई है। सुखदेवपुर चौराहा से गाजीपुर घाट तक 3 मीटर चौड़ी सीसी रोड बन चुकी है। साथ ही दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग पटरी का निर्माण भी किया गया है। पहले इस काम की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे। अब लोक निर्माण विभाग ने मानकों के अनुसार काम पूरा करा दिया है।

मेदनीपुर में परिवहन मंत्रालय का ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण चल रहा है। वहां एक बिजली के खंभे को स्थानांतरित करने का काम विद्युत वितरण खंड चतुर्थ, जमानिया ने पूरा कर दिया है। नगर पालिका क्षेत्र में बीएसएनएल के बेकार पड़े टेलीफोन खंभों को एक सप्ताह में हटाया जाएगा।

खराब नाली की मरम्मत शुरू बीएसएनएल के प्रतिनिधि ने इन खंभों को स्क्रैप में बदलने की कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्टीमरघाट में शीतला माता मंदिर की पतली गली में खराब नाली की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि मौजूद रहे।
 
 '