Today Breaking News

पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने वाला लेखपाल निलंबित, SDM ने की कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील में प्रधान धर्मेंद्र यादव से सोमवार को ₹5000 की रिश्वत लेने वाले लेखपाल का वीडियो वायरल होने के बाद देर रात्रि सगड़ी एसडीएम नरेंद्र गंगवार ने लेखपाल भास्कर राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा राजस्व कर्मी पर इतनी तेजी से कार्रवाई किए जाने का विगत टीम वर्षों में यह पहला मामला है।
ग्राम प्रधान से रिश्वत लेने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर तीन अन्य महिलाओं से भी लेखपाल पर पांच- पांच हजार रिश्वत लेने के आरोप लगे थे।

आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही इस मामले में एसडीएम ने विभागीय कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार हरैया को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही निलंबित कर्मचारियों के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार करने का निर्देश दिया गया है। लेखपाल भास्कर राय यह रिश्वत पैमाइश के लिए ले रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
सगड़ी SDM नरेंद्र गंगवार ने आरोपी लेखपाल को किया निलंबित।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सगड़ी तहसील की साहडीह गांव की तीन महिलाओं से प्रधानमंत्री आवास दिलाने पैमाइस के नाम पर पांच ₹5000 की रिश्वत ली गई थी। जिन महिलाओं से रिश्वत ली गई थी उनमें सोनमती माया देवी और सगिया प्रमुख हैं।
सगड़ी SDM ने देर रात लेखपाल के निलंबन का जारी किया पत्र।
रिश्वत लेने के बाद भी इन गरीब महिलाओं को आज तक आवास नहीं मिल पाया है। 
सगड़ी की रहने वाली महिला ने लगाए थे लेखपाल पर रिश्वत लेने के आरोप।
जिले में एंटी करप्शन टीम कई बार छापेमारी करके बड़ी संख्या में लेखपालों को गिरफ्तार भी किया। बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
 
 '