Today Breaking News

अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, लड़की बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया के थाना सुखपुरा पुलिस ने अपहरण के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकांत तथा प्रभारी निरीक्षक रामाणय सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।

4 मार्च को उप-निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा की टीम मामले की जांच में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने आसन गांव स्थित लगोटिया बाबा मंदिर के पास से आरोपी दुर्गेश गिरि को गिरफ्तार किया। दुर्गेश आसन गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र 19 वर्ष है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137(2) और 87 BNS के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
 
 '