पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने टक्कर मारकर बाइक से गिराया, अंधाधुंध फायरिंग की
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी के सीतापुर में 36 साल के एक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र की बाइक को टक्कर मारी। फिर राघवेंद्र के गिरते ही उन पर तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
![]() |
इसी ओवरब्रिज पर पत्रकार को गोली मारी गई। |
पुलिस ने राघवेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राघवेंद्र के सीने और कंधे में गोली लगी हैं। एक बुलेट कपड़ों में फंसी मिली। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की गई है। पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं। घटना से लोगों में रोष है। आईजी रेंज प्रशांत कुमार सीतापुर पहुंच गए हैं। वे घटनास्थल का जायजा लेंगे। परिजनों से मुलाकात करेंगे।
फोन आने के बाद घर से निकले थे राघवेंद्र वारदात इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई महोली कस्बे के रहने वाले थे। वे एक राष्ट्रीय अखबार में महोली तहसील के पत्रकार थे।
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावरों ने राघवेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन गोली उनके कंधे और सीने में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए।
![]() |
पत्रकार की मौत की खबर मिलते ही परिजन रोते हुए अस्पताल पहुंचे। |
फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
परिजन का दावा- 10 दिन पहले मिली थी धमकी परिजन जय प्रकाश शुक्ला ने बताया, राघवेंद्र के पास शनिवार दोपहर किसी व्यक्ति का फोन आया। बात करने के बाद घर से राघवेंद्र बाइक से निकल गए थे। कुछ देर बार राघवेंद्र को गोली मारे जाने की सूचना मिली।
जय प्रकाश ने दावा किया कि राघवेंद्र को उनकी खबरों के लिए 10 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद ही यह वारदात हो गई।
![]() |
ये राघवेंद्र बाजपेई हैं। जिनकी गोली मारकर हत्या की गई। एक अखबार में महोली तहसील के पत्रकार थे। |
परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे राघवेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 8 साल की बेटी अस्मिता और 10 साल का बेटा आराध्य है। परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पत्रकार की डेड बॉडी का एक्स-रे कराया। तभी उनके कपड़ों में फंसी एक बुलेट मिली। अस्पताल में सीओ सिटी, सीओ सदर, इंस्पेक्टर कोतवाली, इंस्पेक्टर महोली समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं।
भाजपा विधायक समेत कई नेता परिजनों से मिलने पहुंचे अस्पताल में परिजनों से मिलने महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी पहुंचे हैं। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया है। कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी। पूर्व सपा विधायक और राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं।
हत्या से गुस्साए परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कार्रवाई रोककर हंगामा किया। दोषियों को तत्काल पकड़ने की मांग को लेकर पुलिस से उनकी नोकझोंक हुई। परिजनों ने पुलिस पर हत्या कराने का आरोप लगाया। परिजन डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने पर अड़े हैं। पुलिस अफसर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
परिजनों ने कहा, अंतिम संस्कार तभी होगा, जब आरोपियों को पकड़ा लिया जाएगा। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया है।
![]() |
परिजनों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाते पुलिस अधिकारी। |
अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह ने बताया, सीतापुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्रकार की गोली मारकर हत्या हुई है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।