9 साल से चल रहा था फरार, पुलिस ने यूपी STF की मदद से पकड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. यूपी एसटीएफ और आजमगढ़ जिले की सरायमीर थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए 9 वर्षों से फरार चल रहे ₹50000 के इनामी दुर्गेश कुमार और राधेश्याम उर्फ दीपक कुमार को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में 5 अक्टूबर 2016 को पीड़ित हरिदास ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि प्रजापति जनरल स्टोर के नाम से मेरी दुकान है। 4 अक्टूबर 2016 को रात्रि लगभग 10:00 बजे जब दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था इतने में चार बदमाश असलहे से लैस होकर दुकान पर आए और पैसे से भरा बैंक छीन कर फरार हो गए। बैग में ₹60000 भी थे।
इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस की विवेचना में अभियुक्त दुर्गेश उर्फ राधेश्याम का नाम सामने आया। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। फरार आरोपी गाजीपुर जिले का रहने वाला है। फरार आरोपी पर डीआईजी ने ₹50000 का इनाम घोषित किया था इसके बाद से लगातार थाने की पुलिस और यूपी एसटीएफ दबिश दे रही थी।
फरार आरोपी दुर्गेश की तलाश में जुटी एसटीएफ और आजमगढ़ जिले की पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी क्रम में पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली की फरार आरोपी पंजाब के जालंधर में ट्रांसपोर्ट नगर में रह रहा है।
इस सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आजमगढ़ जौनपुर में 8 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस आरोपी को न्यायालय भेज रही जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस और एसटीएफ के इस ऑपरेशन में सब इंस्पेक्टर जावेद आलम सिद्दीकी, चंद्र प्रकाश मिश्रा, यादवेंद्र पांडे, मुख्य आरक्षी यशवंत सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे। जिले में फरार आरोपियों को यूपी एसटीएफ की गिरफ्तारी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।