Today Breaking News

योगी सरकार का बड़ा कदम...सभी ऑटो-ई रिक्शा ड्राइवर का वेरिफिकेशन होगा; दिए 7 सख्त निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ में महिला की रेप के बाद हत्या को लेकर योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सभी ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों का वेरिफिकेशन कराया जाएगा। जिन ड्राइवर पर मुकदमे दर्ज हैं या अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
रविवार शाम लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, लखनऊ में आलमबाग में बस स्टैंड से महिला को अगवा कर हत्या किए जाने की घटना रोकी जा सकती थी। लेकिन पुलिस अलर्ट नहीं थी। न ही पहले की तरह ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों पर नजर रखी गई।
सीएम योगी ने अपने आवास पर आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की।
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े 75 जिलों के SP-DM को चेतावनी दी। कहा, लखनऊ जैसी घटना दोबारा किसी भी सूरत में किसी भी जिले में नहीं होनी चाहिए।

क्यों नहीं रुक रही गो तस्करी की घटनाएं?
मुख्यमंत्री योगी ने गो तस्करी की घटनाओं पर भी नाराजगी जाहिर की। पूछा, गो तस्करी की घटनाएं क्यों नहीं रुक पा रही हैं। कहा, जब गो तस्करी की गाड़ियां चंदौली में पकड़ी जा सकती हैं तो बाकी जिलों में क्यों नहीं पकड़ी जा पा रही हैं?

मीटिंग में योगी ने दिए 7 सख्त निर्देश
  • रमजान का महीना चल रहा है। आने वाले दिनों में अलविदा जुमा, ईद और राम नवमी है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जाए।
  • जिला प्रशासन के अफसरों से कहा, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। श्रद्धालु किसी भी धर्म का हो, उसे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
  • अगले सप्ताह से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। मंदिरों की विशेष साफ सफाई और आसपास के इलाकों में साफ सफाई कराई जाए।
  • केंद्र सरकार के दस साल और प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर 25, 26 और 27 मार्च को तीन दिन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इसमें सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएं।
  • परंपरा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
  • शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं।
  • पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और पीआरवी 112 एक्टिव रहे। सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें।

योगी ने जिस घटना का जिक्र किया, पढ़िए...
18 मार्च की रात को महिला की रेप के बाद की हत्या थी
दुबग्गा के रहने वाले अजय द्विवेदी ने 18 मार्च की रात महिला से लूट-रेप के बाद उसकी हत्या कर दी थी। महिला बनारस से इंटरव्यू देकर लखनऊ के चिनहट में भाई के पास आ रही थी। वह रात 1.30 बजे आलमबाग बस स्टैंड पर उतरी। वहां से चिनहट जाने के लिए ऑटो लिया।

आरोपी ने कम किराया बताकर उसे बैठा लिया। मेट्रो का काम होने की बात कहकर दूसरे रूट से जाने की बात में उसे उलझा लिया। फिर शहर से 35 किलोमीटर दूर मलिहाबाद में आम के बाग में ले गया। यहां पहले गहने लूटे। इसके बाद रेप और मर्डर कर दिया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि महिला के साथ सिर्फ रेप का प्रयास हुआ था। बाकी चीजें मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएंगी।

21 मार्च को पुलिस ने अजय के भाई दिनेश को गिरफ्तार किया था। दिनेश ने पुलिस को इनपुट दिया कि उसका भाई हरदोई भागने वाला है। मलिहाबाद में पुलिस ने उसे घेरकर शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अजय पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।
 
 '