Today Breaking News

गाजीपुर में तीन युवकों से अवैध हथियार बरामद, तीनों को जेल भेजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। बीती रात करीब एक बजे उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार सोनकर और प्रदीप कुमार सिंह आजमगढ़-गाजीपुर बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे।
जलालपुर धनी रोड स्थित रामबन अखाड़ा के पास तीन युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे। पुलिस को देखते ही वे गेहूं के खेत में भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी में प्रत्येक के पास से एक-एक देसी तमंचा और 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस मिले।

कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में माखनपुर निवासी अरमान अंसारी (21), अरशद अंसारी (22) और एक बाल अपचारी शामिल हैं। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कोतवाल मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
 
 '