गाजीपुर में 193 पेटी अंग्रेजी शराब संग दो गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस ने गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
नंदगंज थाने के प्रभारी को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने तलवल मोड़ के पास हाला चट्टी से दो लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामशीष यादव और रोशन लाल उर्फ धनंजय के रूप में हुई है। दोनों मढ़ई हाला गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने जांच में पाया कि यह गिरोह अभिषेक यादव उर्फ मनोज यादव के नेतृत्व में संचालित होता है, जो वेदपुरवा गांव का रहने वाला है। इसमें धनेश कुमार नाम का एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है, जो भवानीपुर गांव का निवासी है।
इस गिरोह से पहले 193 पेटियों में कुल 2316 बोतलें अंग्रेजी शराब जब्त की जा चुकी हैं। नंदगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है।