Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध ट्रांसफॉर्मर लगाने का मामला, फरार ठेकेदार गिरफ्तार, लाइनमैन जा चुका है जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के उसिया गांव के पंचायत भवन के आगे आइसक्रीम फैक्ट्री के लिए अवैध ढंग से 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने के मामले में पुलिस ने दर्ज मुकदमे में फरार अपंजीकृत ठेकेदार उसिया निवासी सद्दाम खां को एक सप्ताह बाद भक्सी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद न्यायलय में पेश किया गया। वहीं इससे पूर्व पुलिस ने संविदा लाइन मैन खजुरी निवासी मंटू कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानियां के अंतर्गत भदौरा उपकेंद्र के उसिया फीडर में एक आईस फैक्ट्री पर 10 मार्च को अवैध रूप से लगाए गए ट्रांसफॉर्मर के ब्लास्ट होने से गांव के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे।जिनका उपचार वाराणसी के निजी अस्पताल में अभी चल रहा है। इस घटना में बीते 10 मार्च को विधुत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता गोपीचंद्र ने थाना में संविदा लाइन मैन मंटू कुशवाहा व उसिया निवासी सद्दाम खाँ के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

पुलिस ने 11 मार्च को ही खजुरी निवासी संविदा लाइन मैन मंटू कुशवाहा को गांव के पास कर्मनाशा पुल से गिरफ्तार किया था और फरार अपंजीकृत ठेकेदार सद्दाम खाँ की गिरफ्तारी में जुट गई थी। पुलिस ने सोमवार को भक्सी नहर पुलिया के पास से सद्दाम को गिरफ्तार किया।

थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि सद्दाम खां को उपनिरीक्षक रविंशु पांडेय द्वारा गिरफ्तार किया गया।आरोपी सद्दाम को न्यायलय में पेश किया गया।
 
 '