गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में अवैध बस स्टैंड और पटरी की दुकानें हटाईं, दुकानदारों को कार्रवाई की चेतावनी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद में गुरुवार को उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने नगर के हाटा रोड पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को हटवाया। तहसील मुख्यालय से बलिया जाने वाली मुख्य सड़क पर निजी बस और टैक्सी स्टैंड की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।
उपजिलाधिकारी के साथ तहसीलदार रामजी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव और शाहनिन्दा पुलिस चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह की टीम मौजूद रही। पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी दो निजी बसों के खिलाफ कार्रवाई की।
अभियान के दौरान तहसील गोलंबर से यूसुफपुर बाजार जाने वाली सड़क पर पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान भी हटवाया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा महिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार के पास फैली गंदगी की सफाई कराई गई। अस्पताल स्टाफ को भविष्य में अतिक्रमण न होने देने के निर्देश दिए गए।