Today Breaking News

गाजीपुर में आईजी ने की अपराध समीक्षा, थाना प्रभारियों को मिले टैब और स्मार्टफोन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने पुलिस लाइन्स में बीती देर शाम सैनिक सम्मेलन और अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए निर्देश दिए।
मिशन शक्ति में बेहतर काम करने वाली महिला सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को टैब दिए गए। महिला और पुरुष बीट पुलिस कर्मियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
आईजी ने आगामी ईद और नवरात्रि त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने थाना क्षेत्रों में होने वाले अपराधों और अपराधियों की जानकारी ली। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया।


टॉप-10 अपराधी, गुंडे और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए। जनसुनवाई और आईजीआरएस में शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि पर ध्यान देने को कहा गया। ऑपरेशन दृष्टि और त्रिनेत्र की समीक्षा भी की गई। बैठक में एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर समेत सभी क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 
 '