शराब पीने के लिए लूटी बाइक, मोबाइल छीनकर ठेके पर 500 रुपए में बेचा, फिर खरीदी एक बोतल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. हम लोग शराब पी रहे थे, एक बोतल खत्म हो गई। और पीने का मन हुआ, लेकिन पैसे नहीं थे। तभी एक युवक बाइक से आता दिखा। हमने उसे रोका। दो थप्पड़ मारे। उसकी जेब से पैसे और मोबाइल निकाले। फिर सोचा ठेके तक कैसे जाएंगे, तो उसकी बाइक भी छीन ली। ठेके पर उसका मोबाइल देकर 500 रुपए की एक बोतल शराब ली।
ये कहना है 3 आरोपियों का, जिन्होंने आगरा में कंपाउंडर के साथ लूट की। मोबाइल, बाइक और पैसे छीन लिए। बुधवार को पुलिस ने पकड़ा तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया। पढ़िए पूरा कबूलनामा...
दिल्ली गेट पर डॉक्टर अनिल गौड़ की क्लिनिक है। 18 फरवरी को उनके कंपाउंडर दीपांशु राजपूत अपनी बाइक से संजय पैलेस जा रहे थे। तभी रास्ते में 3 लोगों ने उन्हें पकड़ा। उनसे कहा- जितना पैसा है, सब दे दो।
ललित ने देने से मना कर दिया। इसके बाद उसे पीटा। जेब में हाथ डालकर पर्स और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बोले- हम लोग पैदल शराब लेने जाएंगे क्या? तेरी बाइक अब मेरी हो गई। चल निकल यहां से। इसके बाद तीनों बाइक लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद दीपांशु राजपूत ने हरीपर्वत थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर उनकी पहचान की। सभी मुखबिरों को उनकी तस्वीर सर्कुलेट की गई।
आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ISTB के पास तीनों आरोपी देखे गए हैं। पुलिस टीम जब पहुंची तो वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।
आरोपियों के नाम राजस्थान का रहने वाला विष्णु शर्मा, आगरा के निबोहरा निवासी लाखन ओझा और धौलपुर का रहने वाला दादू बैरागी है। तीनों के पास से बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
SP बोले- तीनों अपराधी, उनपर कई मुकदमे
SP आदित्य कुमार ने बताया- आरोपियों से पूछताछ की गई। तो पता चला कि एक मामले में कोर्ट में सुनवाई पर आए थे। विष्णु की तारीख थी। तीनों होटल पीएल पैलेस के पास बैठे थे। शराब पीने के लिए उन्होंने लूट की। लाखन ने लात मारकर युवक की बाइक गिराई। इसके बाद उसके साथ लूट की। तीनों पर पहले भी आपराधिक मुकदमे हैं।