गाजीपुर में झोपड़ी में लगी आग, बेटी की शादी का सामान जला, भैंस भी चपेट में आई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। रविवार दोपहर को हरिनाथ राजभर की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित परिवार के लिए यह आग दोहरी मार साबित हुई। मई में होने वाली बेटी की शादी के लिए जुटाया गया सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। झोपड़ी में रखी चौकी, पंखा, चारा मशीन के साथ 2 कुंतल गेहूं और 2 कुंतल चावल भी जल गया।
हादसे में एक भैंस भी बुरी तरह झुलस गई। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर भैंस का इलाज किया। हल्का लेखपाल हरिकेश रत्नाकर ने बताया कि आगजनी की रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।
बता दें कि हरिनाथ राजभर के परिवार की आजीविका का मुख्य स्रोत बिसाती का काम है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।