बीवी के साथ सोया पति, सुबह खुली आंख तो बगल में लेटी थी नागिन, पत्नी देख भागा शख्स
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महोबा. यूपी के महोबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी रात को खाना खाकर एक साथ सोने के लिए कमरे में पहुंचे. अंदर से पति ने रूम का गेट बंद किया और दोनों एक साथ बिस्तर पर लेट गए. कुछ देर में दोनों सो गए. लेकिन अचानक सुबह पत्नी जोर-जोर से चिलाने लगी. जैसे ही पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुनी तो पति की आंख खुल गई. लेकिन उसके सामने जो नजारा था वह बड़ा खौफनाक था. दरअसल, पति की आंख खुली तो बगल में नागिन लेटी थी. बीवी की हालत देखते ही शख्स उसे लेकर अस्पताल भागा. आइए जानते हैं पूरा मामला.
एक नागिन ने हंसते खेलते परिवार में मातम पसार दिया. बिस्तर पर सो रहे पति-पत्नी के बीच अचानक आई नागिन ने पत्नी को डस कर उसकी जान ले ली. सुबह तड़के जब पति की आंख खुली तो पास में नागिन और पत्नी को तड़पता देख उसके होश उड़ गए. वह समझ नहीं पाया कि आखिरकार नागिन ने उसकी ही पत्नी को क्यों काटा. पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 28 वर्षीय महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है. जबकि उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
हैरत में डालने वाला यह मामला सदर तहसील के टीकामऊ गांव का है. जहां रहने वाला प्रमोद अपनी 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा के साथ हंसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहा था. लेकिन बीती रात उसकी जिंदगी में एक नागिन के दखल से परिवार की खुशियां तहस-नहस हो गई. प्रमोद बताता है कि रात के समय भोजन करने के उपरांत सभी लोग अपने-अपने बिस्तर पर सो रहे थे. वह भी अपनी पत्नी पुष्पा के साथ बिस्तर पर सो रहा था. इसी बीच पता नहीं कब और कैसे एक नागिन उनके बिस्तर में आ गई.
पति-पत्नी के दरमियान नागिन रात भर रही और सुबह भोर अचानक पत्नी चीख पड़ी. पति की आंख खुली तो पास में ही फन फैलाए नागिन बैठी हुई थी. नागिन के काटने से बेचैन पत्नी को तड़पता देख, पति तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां सुबह 4 से 8 बजे तक इलाज के बाद पुष्पा ने दम तोड़ दिया. चार घंटे तक इलाज के बाद आखिरकार पत्नी की मौत हो गई.
पति प्रमोद बताता है कि यह बात उसकी समझ से परे है कि आखिरकार उसके बंद कमरे में नागिन कैसे पहुंची और आखिर क्यों सिर्फ उसकी पत्नी को ही काटा, जबकि बिस्तर में वो भी अपनी पत्नी के साथ सो रहा था. बहरहाल अनसुलझे सवालों के बीच महिला की मौत से पति और परिवार परेशान है. महिला की मौत से उसके दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है. मगर महिला की मौत अनसुलझी गुत्थी बन गई है.