गाजीपुर में DM-SP ने संगम का पवित्र जल बांटा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. योगी सरकार की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र जल गाजीपुर पहुंचा। मंगलवार को पुलिस लाइन में स्थानीय लोगों को इसका वितरण किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खुद वितरण की जिम्मेदारी संभाली।
वितरण के दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। शहर के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने डिब्बों में संगम का जल भरकर ले जाया। सबसे खास बात यह रही कि इस पवित्र जल को लेने में हिंदू समाज के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोगों ने इसमें भाग लिया। दरअसल, कई लोग विभिन्न कारणों से महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में संगम का जल पहुंचाया जाए। इससे जो लोग कुंभ नहीं जा सके, वे भी पवित्र जल से स्नान कर सकें।