Today Breaking News

बनारस में होली पर विदेशी भी झूमे, गोदौलिया चौराहे पर कपड़ा फाड़ होली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में बड़े धूमधाम से होली मनाई जा रही है। विदेशी पर्यटकों ने जमकर रंग-गुलाल खेला। होरी खेले मसाने...गाने पर युवतियों ने डांस किया। गोदौलिया चौराहे पर कपड़ा फाड़ होली खेली जा रही है। DJ पर जमकर डांस कर रहे हैं।
84 गंगा घाटों पर देसी और विदेशी पर्यटक भी होली खेल रहे। काशी में होली की सुबह मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ को गुलाल और अबीर लगाया गया। सबसे ज्यादा होली का खुमार वाराणसी के गंगा घाट पर दिखाई दे रहा।

होली के मद्देनजर नजर पुलिस प्रशासन भी पूरी अलर्ट है‌। होली खेलने के बाद ज्यादातर युवा गंगा में स्नान करने जाते है। इसको देखते हुए एनडीआरएफ और जल पुलिस को अलर्ट किया गया है।
 
 '