Today Breaking News

गाजीपुर में सरकारी दफ्तरों में उड़े रंग-गुलाल, कर्मचारी और वकील मनाते दिखे होली का पर्व

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार के बाद होली अवकाश की घोषणा के चलते शिक्षण संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में पहले ही होली का आयोजन किया गया।
नगर और ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में उत्साह देखने को मिला। इंग्लिश मीडियम स्कूलों और निजी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

नगर पालिका कार्यालय में कर्मचारियों ने होली का आनंद लिया। तहसील परिसर और दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं ने भी जमकर होली खेली। बैंक शाखाओं के कर्मचारियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।

त्योहार के चलते बाजार में रौनक बढ़ गई है। जगह-जगह रंग, अबीर, गुलाल और पिचकारी बेचने वालों की दुकानें सज गई हैं। मुखौटों की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। जूता-चप्पल और रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
 
 '