Today Breaking News

गाजीपुर में होली की धूम, बाजार में उमड़ी भीड़, रंग-गुलाल और मिठाइयों की जमकर खरीदारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद में होली का त्योहार आते ही बाजार में रौनक बढ़ गई है। गुरुवार की रात को होलिका दहन और शुक्रवार को रंगों की होली मनाई जाएगी। सुबह से शाम तक बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
बाजार में रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। मिठाई और किराना की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। खोवा और पनीर की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ है। कई लोगों को सामान खरीदने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

महिलाएं घर के लिए पकवान बनाने की सामग्री खरीद रही हैं। कई लोग बच्चों के लिए नए कपड़े खरीदने में व्यस्त हैं। दुकानदारों के पास ग्राहकों की भीड़ से निपटने की फुर्सत नहीं है।

तहसील मुख्यालय के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने एसडीएम संजय यादव और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
छात्र एवं छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव और तहसील बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में सभी अधिवक्तागण कार्यक्रम में शामिल हुए।

पूरे कासिमाबाद में होली का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। त्योहार की खुशी हर तरफ नजर आ रही है।

दूसरी तरफ क्षेत्र के कई विद्यालयों में होली मिलन कार्यक्रम को लेकर छात्र एवं छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान होली पर्व के गीत गाकर पुरानी परंपरा को बरकार रखा।
 
 '