Today Breaking News

गाजीपुर में कम्पोजिट विद्यालय में होली की धूम, बच्चों और शिक्षकों ने गुलाल लगाकर मनाया रंगों का त्योहार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया। शिक्षक-शिक्षिकाएं भी इस रंगीन उत्सव में शामिल हुईं।
विद्यालय की अध्यापिका पूजा मिश्रा ने बच्चों को होली के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि होली प्रेम का त्योहार है। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि होली परंपरा, खुशहाली और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने सभी से इस त्योहार को प्रेम की भावना से मनाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होलिका दहन में हमें अपनी सभी बुराइयों का त्याग कर देना चाहिए।
 
 '