गाजीपुर पुलिस लाइन में होली की धूम, SP ने किया होलिका दहन, बच्चों को बांटी पिचकारी और रंग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में होली के त्योहार की धूम शुरू हो गई है। जनपद में बीती रात 2289 स्थानों पर होलिका दहन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर जगह पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस लाइन में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पूजन-अर्चन के साथ होलिका दहन किया।
कार्यक्रम में एसपी ने बच्चों को रंग, गुलाल, अबीर और पिचकारी बांटी। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी लाइन और प्रतिसार निरीक्षक लाइन मौजूद रहे।
स्वाट प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस परिवार के लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।