Today Breaking News

गाजीपुर में हिस्ट्रीशीटर लूट की योजना बनाते गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दबोचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरविंद यादव के पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय के अनुसार, पुलिस टीम डेढगावां के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान सूचना मिली कि टौंगा मोड़ के पास एक बदमाश लूट की योजना बना रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। उसने पुलिस पर फायर करने की कोशिश भी की। हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी अरविंद यादव दाढीबाढी, थाना खानपुर का रहने वाला है। वह खानपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया है। मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
 
 '