Today Breaking News

बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा...अफसर की बीवी ने ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, हमीरपुर. हमीरपुर में अफसर की पत्नी ने ड्राइवर को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ट्रैक्टर ड्राइवर का कॉलर पकड़कर खींचा और पब्लिक के सामने कई थप्पड़ जड़े। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर हाइवोल्टेज ड्रामा देखने के लिए गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। बीच-बचाव करने आए लोगों से भी अफसर की पत्नी की नोकझोंक हो गई।
घटना सुबह रानी लक्ष्मीबाई तिराहे की है। ट्रैक्टर ड्राइवर ने अफसर की पत्नी की कार को टक्कर मार दी। इसके बाद तेजी से ट्रैक्टर भगा ले गया। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक (डीआईसी जीएम) की पत्नी ने कार से पीछा कर ट्रैक्टर ड्राइवर को रोक लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने कोई तहरीर नहीं दी है। थाने पर ही समझौता कर लिया।

अब पूरी घटना विस्तार से...
जिला उद्योग अधिकारी की पत्नी अपने पिता के साथ कार से कानपुर जा रही थीं। रानी लक्ष्मीबाई तिराहे पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अफसर की पत्नी ने एक किलोमीटर तक ट्रैक्टर का पीछा किया। ट्रैक्टर के आगे कार रोक कर उसे रुकवाया। कार से उतरते ही ट्रैक्टर ड्राइवर का कॉलर पकड़कर खींच लिया। हाईवे पर ही कई थप्पड़ जड़े।
ट्रैक्टर ड्राइवर को जीएम डीआईसी की पत्नी ने जड़े थप्पड़।
हाईवे पर हाइवोल्टेज ड्रामे के चलते जाम लग गया। गुस्से से तमतमाई महिला की वहां मौजूद लोगों से भी नोकझोंक हो गई। लोग अफसर की पत्नी को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह और भड़क गई। इस बीच लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। कुछ देर बाद महिला का अधिकारी पति भी थाने पहुंच गया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने कोई तहरीर नहीं दी, आपसी समझौता हो गया।

अधिकारी की पत्नी और राहगीर के बीच हुई तीखी बहस
अफसर की पत्नी: आप लोग ट्रैक्टर ड्राइवर को समझाइए... कोई मर भी जाता है तो लोग वीडियो बनाना चालू कर देते हैं। लोगों का काम ही तमाशा देखना रह गया है।

राहगीर: वीडियो तो आजकल सब कोई बनाता है, इसमें क्या नया है?

अफसर की पत्नी: तो क्या हम गलत कर रहे हैं?

राहगीर: आपका अधिकार क्या है? अगर ड्राइवर ने गलती की है तो आप कानून के तहत शिकायत करिए।

अफसर की पत्नी: हमसे बहस मत करिए!

राहगीर: लेकिन आप किसी को मारेंगी क्या

अफसर की पत्नी: नाजायज नहीं मारा है।

राहगीर: यहां इतने लोग खड़े हैं, सब देख रहे हैं कि आपने ड्राइवर को कितना मारा है!

अफसर की पत्नी: अच्छा! अब आप हमसे बहस करेंगे? हमने क्या गलत किया? सोचिए, अगर मेरी पूरी फैमिली मर जाती तो क्या होता? आप क्या करते? क्या आपके पास इसकी कोई गारंटी है?

राहगीर: लेकिन बात करने का भी एक तरीका होता है! मैं आपसे सम्मान से बात कर रहा हूं।

अफसर की पत्नी: और हम भी आपसे सम्मान से ही बात कर रहे हैं

राहगीर: मानते हैं कि ड्राइवर से गलती हुई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उसे खुद सजा दें!
 
 '