गाजीपुर में हाईटेंशन तार टूटा, 65 एकड़ गेहूं की फसल राख

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। हाईटेंशन तार टूटने से निकली चिंगारी ने गौरा खास, अलीपुर मदरा, गौरा नामजद और लालपुर गांव की सीमा पर खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में करीब 65 एकड़ फसल जलकर राख हो गई।

आग की लपटें पूरब से पश्चिम की तरफ तेजी से फैलने लगीं। ग्रामीणों ने बाल्टी और ट्रैक्टर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने के दौरान 11 ग्रामीण मामूली रूप से झुलस गए। इनमें प्रमोद यादव, रमेश, विनोद, आकाश, बृजेश, छब्बर, संतोष मौर्य, पप्पू पटेल, नरसिंह, गणेश वनवासी और सोनी देवी शामिल हैं।

इस अग्निकांड में अवधू यादव, रामदास यादव, बृजेश यादव, चंद्रिका यादव समेत कई किसानों की फसल नष्ट हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड एक घंटे की देरी से पहुंची। अगर दमकल विभाग समय पर पहुंचता तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता था।

तहसीलदार रवि रंजन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए लेखपालों की टीम भेजी गई है। किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईटेंशन तारों की नियमित जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।
 
 '