तेज रफ्तार कंबाइन पिकअप पर चढ़ी, युवक पहिए के नीचे दबा, JCB से निकालकर बचाई गई जान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर के चौरीचौरा स्थित कुंदन मार्केट में बड़ा हादसा हो गया। सब्जी मंडी के पास सड़क किनारे खड़ी मिनी पिकअप पर तेज रफ्तार कंबाइन अनियंत्रित होकर चढ़ गई। पिकअप से सब्जी उतार रहा 26 साल का युवक कंबाइन के पहिए के नीचे दब गया और तड़पने लगा।
आस पास के लोग वहां पहुंचे और युवक को निकालने की कोशिश की, लेकिन भारी मशीन के कारण निकाल नहीं सके। पुलिस और स्थानीय लोगों ने JCB मंगवाकर कंबाइन को हटाया और युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
गगहा के सोहगवां गांव के रहने वाले 26 साल के अनूप कुमार रोज की तरह अपनी मिनी पिकअप में सब्जी लादकर चौरीचौरा मंडी पहुंचे थे। सुबह करीब 5:30 बजे वह सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से सब्जी उतार रहे थे। तभी गोरखपुर से देवरिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कंबाइन अचानक बेकाबू हो गई और सीधी पिकअप पर चढ़ गई।
देखते ही देखते सब्जियां बिखर गईं और अनूप विशाल पहिए के नीचे दब गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन कंबाइन के वजन के कारण कोई उन्हें निकाल नहीं पाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चकदेईया के रहने वाले अंकित यादव की JCB मशीन बुलवाई गई। काफी मशक्कत के बाद कंबाइन को एक तरफ पलटाकर युवक को बाहर निकाला गया।
इसके बाद उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल मुंडेरा बाजार भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
डेढ़ घंटे तक लगा जाम, पुलिस ने कब्जे में लिया कंबाइन
हादसे के कारण गोरखपुर-देवरिया मार्ग का एक लेन करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था संभाली और कंबाइन को सीधा करवाने के बाद चालक सहित वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।