गाजीपुर के सैदपुर तहसील में बिना हेलमेट बाइक पर रोक, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने की पहल शुरू हो गई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर साब्बनवाड ने तहसील परिसर में बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
तहसील के मुख्य द्वार पर दो होमगार्ड तैनात किए गए हैं। साथ ही एसडीएम के आदेश का बैनर भी लगाया गया है। बिना हेलमेट आने वाले लोगों को प्रवेश से रोका जा रहा है। इस कारण कर्मचारी और आम लोग या तो हेलमेट पहनकर आ रहे हैं या अपने वाहन बाहर खड़े कर रहे हैं।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह आदेश सभी दोपहिया वाहन चालकों के लिए है। उन्होंने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने से गंभीर सिर की चोट के कारण कई लोगों की जान जा रही है। सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश से तहसील कर्मचारियों और वादकारियों में हलचल मची हुई है।