गाजीपुर में शहीद के गांव का स्वास्थ्य केंद्र बीमार है, 5 साल से डॉक्टर नहीं, हजारों की आबादी परेशान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में शहीद कर्नल एम एन राय के पैतृक गांव डेढ़गावां का नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले 5 साल से डॉक्टर के बिना चल रहा है। करीब 10 हजार की आबादी वाले इस गांव में स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ फार्मासिस्ट और संविदा स्टाफ नर्स के भरोसे चल रही हैं।
स्वास्थ्य केंद्र में न तो बेहतर उपचार की सुविधा है और न ही जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं। इस वजह से मरीजों को गाजीपुर या रेवतीपुर मुख्यालय के स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ रहा है। यह स्वास्थ्य केंद्र 40 साल पहले स्थापित किया गया था। यहां 10 बेड की सुविधा होने का दावा है।
लेकिन यह सब सिर्फ कागजों तक सीमित है। केंद्र में कुल 7 पद स्वीकृत हैं। इनमें एक चिकित्साधिकारी, एक फार्मासिस्ट, एक वार्ड बॉय, एक स्वीपर, एक लैब असिस्टेंट, एक एनएमए और एक एएनएम का पद शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार निरीक्षण के लिए आते हैं।
लेकिन कोई भी केंद्र की बदहाली पर ध्यान नहीं दे रहा है। सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार पांडेय का कहना है कि जिले में डॉक्टरों की कमी है। नए डॉक्टर आते ही यहां तैनाती कर दी जाएगी। साथ ही जल्द ही केंद्र में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।