Today Breaking News

गाजीपुर में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नोनहरा क्षेत्र में एक युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।
इंस्टाग्राम अकाउंट @Ritesh-yadav-Inc के माध्यम से की गई इस टिप्पणी में आरोपी रितेश यादव ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीरों को संपादित कर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

नोनहरा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क कर आरोपी की पहचान और स्थान का पता लगाया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
 
 '