गाजीपुर में गिरे ओले, कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी, फसल बचाने को जुटे किसान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शनिवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव आया। आसमान में घने बादल छा गए। जनपद के जमानिया, कासिमाबाद, दुल्लहपुर और मोहम्मदाबाद समेत कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। दुल्लहपुर क्षेत्र में ओले भी गिरे।
तेज हवाओं के कारण लोगों को ठंड का एहसास हुआ। किसानों को खेतों में कटी हुई सरसों की फसल को बचाने के लिए प्लास्टिक से ढकना पड़ा।
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कॉलेज के मौसम विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ने आगामी दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पश्चिमी हवाएं 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।