बनारस में गार्ड ने खुद को गोली से उड़ाया, गोली से सिर के चीथड़े उड़े
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में शनिवार की रात सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड ने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली उसके सिर में लगी और उसका भेजा उड़ गया। गोली सिर के चीथड़े उड़ाते हुए पार हो गई। गोली लगते ही पूरा कमरा लहुलुहान हो गया।
गांव के कमरे के अंदर गोली की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े तो गार्ड विजय प्रताप को मृत पाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गांव भर की भीड़ भी जुट गई।
युवक की मौत का कारण पारिवारिक क्लेश बताया जा रहा है। वहीं पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने रिपीटर सफाई के दौरान गोली चलने की बात कही है।
चोलापुर के एकला ग्राम निवासी विजय प्रताप सिंह उर्फ मंटू (40) पुत्र माता प्रसाद सिंह सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के तौर पर कार्यरत था।
शनिवार की रात पत्नी से उसका कुछ विवाद हो गया, कलह-क्लेश के बाद वह कमरे में चल गया और जाकर लेट गया। कुछ देर बाद तेज आवाज के साथ चीख सुनाई दी।
पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर कुछ देर बाद खुद की लाइसेंसी रिपीटर से गोली मारकर अपनी जान दे दी। गोली लगते ही मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
रिपीटर से गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन कमरे में दौड़े। विजय प्रताप का रक्त रंजित गोली लगा शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना चोलापुर पुलिस को परिजनों ने दी और आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। जानकारी पाकर डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राकेश कुमार ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। कमरे और बंदूक से फिंगर प्रिंट समेत अन्य साक्ष्य जुटाए गए। कमरे की फोटो-वीडियोग्राफी भी की गई।
विजय प्रताप को रिपीटर की गोली जबड़े के निचले हिस्से से होते हुए चेहरे के ऊपर से चीरकर निकल गई थी। उसका सिर गोली लगने से पूरा खुल गया और खून का फब्बारा निकला जो कमरे की दीवार पर जाकर गिरा। वहीं कमरे और बिस्तरों पर भी खून बिखरा पड़ा है।
एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि मामला आत्महत्या का है, फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है। मौके पर विजय प्रताप का रक्त रंजित शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कलह के बाद उठाया कदम
पुलिस की जांच में देर रात तक यही सामने आया कि पारिवारिक तनाव से ग्रस्त होकर विजय प्रताप ने यह आत्मघाती कदम उठाया। दूसरी तरफ परिवार के लोग रिपीटर की सफाई करते समय घटना होने की बात बताते रहे।
घटना से मृतक विजय प्रताप की पत्नी कुमकुम तथा दो बच्चे रौनक (14) तथा रानी (12) समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। विजय प्रताप का भाई अंशु सिंह गुजरात में नौकरी करता है।