गाजीपुर में स्नातक की छात्रा ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में 20 वर्षीय स्नातक की छात्रा रुचि यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है।
रुचि अपनी 90 वर्षीय दादी के साथ घर पर अकेली थी। उसके परिवार के अन्य सदस्य मामा के घर किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। रुचि के पिता अमरदीप यादव रेलवे में संविदा पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। वह घटना के समय ड्यूटी पर थे।
घटना की सूचना मिलते ही रामपुर मांझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गाजीपुर के मोर्चरी हाउस भेज दिया। रुचि चार बहनों और एक भाई में से एक थी। वह स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।