गाजीपुर में अपहरणकर्ता के चंगुल से भागकर थाने पहुंची छात्रा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी ने बड़ी सूझबूझ का परिचय दिया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के दौरान अपहृत हुई छात्रा अपहरणकर्ता से खुद बचकर निकलने में कामयाब हुई, और वह सीधे थाने पहुंच गई। जिसके बाद पीड़िता को उसके साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल मुआयना, और उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान दर्ज कराने के लिए महिला आरक्षी के सुरक्षा में गाजीपुर मुख्यालय भेज दिया ।
मालूम हो कि करीब एक हफ्ते पूर्व किशोरी परीक्षा देकर अकेले घर लौट रही थी। इसी दौरान पड़ोस का एक युवक उसे घर छोड़ने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
पता न चलने पर परिजनों ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू करने के साथ ही किशोरी और अपहर्ता की तलाश में जुटी थी। किशोरी के थाने पहुंचने की सूचना मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गए।
थाना प्रभारी राजू दिवाकर ने बताया कि पीड़िता को महिला पुलिस की सुरक्षा में मेडिकल जांच और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।