Today Breaking News

फोन में दूसरी लड़कियों के फोटो, कत्ल के बाद प्रेमिका की लाश संग किया ये काम...जानिए पूरा घटनाक्रम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. मेरी शीतल से इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई। मैं उसके घर के पास ही एक अस्पताल में काम करता था। धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ गई। मैंने तो यूं ही उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया। शादी करने का कोई इरादा नहीं था, क्योंकि मेरे और भी कई लड़कियों से संबंध थे।
पुलिस की गिरफ्त में शीतल की हत्या का आरोपी शिवम वर्मा।
मेरे मोबाइल में अन्य लड़कियों के साथ शीतल ने फोटो-वीडियो देखे तो झगड़ने लगी, इसीलिए मैंने उसका मर्डर कर दिया।

यह कबूलनामा है कानपुर के बर्रा में अपनी गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर उसकी गला रेतकर हत्या करने के आरोपी शिवम वर्मा का, जिसे बर्रा थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अरेस्ट कर लिया। हत्यारोपी ने पुलिस को कई सारी बातें बताई हैं।

मूल रूप से फतेहपुर के ग्राम महेशपुर थाना हुसैनगंज निवासी राकेश कुमार का 23 साल का बेटा शिवम वर्मा बर्रा के गुंजन विहार में राजकुमारी नाम की महिला के घर में किराए का कमरा लेकर रहता था। वह एक निजी अस्पताल में वॉर्ड बॉय की नौकरी करता था।

सोमवार यानी 10 मार्च की दोपहर उसने अपनी गर्लफ्रेंड खाड़ेपुर नौबस्ता में रहने वाली 17 साल की शीतल को किराए के कमरे में बुलाया था। वहीं पर उसने सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी थी। छात्रा की सहेली को हत्या की बात बताकर आरोपी शव छोड़कर फरार हो गया था। बाद में पुलिस छात्रा के शव को कमरे से बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसके बाद वह फत्तेपुर गांव के पास से पकड़ा गया।

अब पढ़िए गिरफ्तारी के बाद हत्यारोपी का कुबूलनामा…
शिवम वर्मा ने पुलिस को बताया कि छात्रा जिस मोहल्ले में रहती थी, मैं उसी इलाके के अस्पताल में काम करता था। हम दोनों की इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और मिलने-जुलने लगे। मैंने तो यूं ही उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था, लेकिन शादी करने का कोई इरादा नहीं था। क्योंकि मेरे और भी कई लड़कियों से संबंध थे।
खाड़ेपुर नौबस्ता में रहने वाली 17 साल की शीतल की हत्या की गई है।
पिछली बार जब वह मुझसे मिलने आई थी तो उसने मेरी अन्य लड़कियों के साथ की तस्वीरें मोबाइल में देख ली। इसी बात को लेकर वह मुझसे झगड़ने लगी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मुझे समझ ही नहीं आया और गुस्से में आकर अपने बैग से सर्जिकल ब्लेड से उसका गला रेत दिया।

इसके बाद वहां से भाग निकला था। मेरा कोई हत्या का इरादा नहीं था, लेकिन ये लड़की मेरे पीछे पड़ गई थी और मेरे लिए उलझन बन गई थी। और लगातार हमारे ऊपर दबाव बना रही थी।

हत्यारोपी एक निजी अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय की नौकरी करता था। उसने बताया कि इसके चलते उसके बैग में सर्जिकल ब्लेड था, लेकिन पुलिस ने पूछा कि सर्जिकल ब्लेड को लेकर चलने की क्या जरूरत पड़ गई?

इस पर आरोपी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इतना ही नहीं झगड़े के दौरान ऐसा क्या हुआ कि मर्डर करने की जरूरत पड़ी? तुमने इतने कम समय के लिए उसे रूम पर मिलने के लिए क्यों बुलाया था? इस तरह के सैकड़ों सवाल हैं जो परिजनों के जेहन में उमड़ रहे हैं, लेकिन इसका जवाब पूछताछ के दौरान आरोपी शिवम वर्मा नहीं दे सका और चुप्पी साध ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एडीसीपी साउथ ने बताया- शातिर हत्यारोपी शिवम वर्मा ने पूछताछ के दौरान पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उसने बताया कि शीतल के कई लड़कों से संबंध थे। लेकिन, पुलिस की पूछताछ में बार-बार अटक जा रहा था।

पुलिस ने शिवम से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। इसके बाद शिवम ने हत्याकांड के पीछे का सच बताया कि उसकी कई गर्लफ्रेंड थी। हॉस्पिटल से लेकर इंस्टाग्राम पर कई लड़कियों से दोस्ती और फिजिकल संबंध थे। शीतल ने मोबाइल हाथ लगने पर कई निजी तस्वीरों को देख लिया था। इसके बाद दोनों का विवाद और फिर मर्डर हुआ।

परचून की दुकान चलाने वाले पिता शिवपूजन ने बताया- बेटी इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही थी। बेटी को इतनी बेरहमी से मारा गया है कि कोई कसाई भी इस तरह से जानवर को नहीं काटता है। तरबूज की तरह मेरी बेटी का गला काट दिया। कोई इसे देख नहीं सकता है। मेरी बेटी को साजिश के तहत बुलाकर मर्डर किया गया। मेरी बेटी तो मोबाइल भी नहीं चलाती थी, पता नहीं कैसे दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए। आरोपी को पता था कि अगर मैं इसे नहीं मारूंगा तो यह बाहर जाकर मुझे बदनाम कर देगी और पुलिस केस हो जाएगा। इस वजह से मेरी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

शिवपूजन ने बताया- सोमवार दोपहर को शीतल की सहेली दीक्षा घर आई। उसने बताया कि उसे कर्रही मार्केट से शॉपिंग करनी है। वह बेटी को भी अपने साथ ले गई। शीतल ने मार्केट से दीक्षा के मोबाइल से शिवम वर्मा को कॉल किया। शिवम बाइक से वहां आया। शीतल को अपने साथ रूम पर ले गया। शीतल ने जाते समय कहा कि मैं थोड़ी देर में वापस आ जाऊंगी। तब तक तुम शॉपिंग कर लो।

दीक्षा ने बताया- शीतल के जाने के करीब 45 मिनट बाद शिवम का कॉल आया। कहा कि मैंने तेरी बेवफा सहेली को गला रेतकर मार डाला। फिर उसने फोन काट दिया। दीक्षा ने तुरंत अपनी सहेली के पिता को यह जानकारी दी। उनके साथ दीक्षा भी शिवम के रूम पर गई। वहां शीतल का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसकी गर्दन चाकू से रेती गई थी। परिजनों ने घटना की सूचना बर्रा थाने को दी।
 
 '