Today Breaking News

बोरे में बंद मिला युवती का धड़... हाथ-पैर और सिर गायब, बेरहमी से हत्या कर शव तालाब फेंका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। सोमवार शाम ग्रामीणों ने तालाब में एक बोरा देखा। जिससे भीषण दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा तालाब से बाहर निकलवाया। जब बोरा खोला गया उसमें एक युवती का धड़ निकला। जिसके हाथ-पैर और सिर गायब थे। जिसकी वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं, यह नजारा देखकर पुलिस कर्मी और ग्रामीण भी हैरान रह गए।
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित रंजीतपुर गांव में बने तालाब में एक बोरा पड़ा था। जिससे लगातार दुर्गंध उठ रही, जिसकी वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। बोरे से एक युवती का धड़ बरामद हुआ है। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। उसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है।

बोरे में युवती का शव निर्वस्त्र हालत में बंद था। युवती के धड़ से हाथ-पैर और सिर गायब होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई। ग्रामीणों का मानना है कि निर्मम तरीके से हत्या करके उसके शारीरिक अंगों को काटकर अलग किया गया। इसके बाद उसके धड़ को बोरे में पैक कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से तालाब में फेंका गया है। दोपहर के वक्त कुछ आवारा कुत्ते बोरे को खींचकर किनारे ले आए थे।

बोरे में मिले युवती के धड़ पर गंभीर चोटों के निशान हैं। जिससे प्रतीत होता है कि हत्या से पहले उसको यातनाएं दी गई हैं। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक बोरे से सिर्फ युवती का धड़ मिला है। सिर, हाथ-पैर गायब होने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सही ढंग से उसकी उम्र का भी अंदाजा नहीं लगा पा रहा है। महिला कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव यहां फेका गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
 
 '