लखनऊ-छपरा रूट पर होली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, गाजीपुर समेत इन 5 स्टेशनों पर रुकेगी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल प्रशासन ने होली के मौके पर यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। लखनऊ-छपरा रूट पर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 5 से 17 मार्च 2025 तक चलेगी। मंगलवार को छोड़कर हर दिन यह सेवा उपलब्ध रहेगी।
लखनऊ से छपरा जाने वाली ट्रेन दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी। यह सुल्तानपुर, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। छपरा स्टेशन पर रात 9:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन छपरा से रात 11 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में वंदे भारत के 8 कोच लगाए जाएंगे। होली के दौरान बढ़ने वाली यात्री भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष व्यवस्था की है। यह ट्रेन कुल 12 फेरे लगाएगी।