गाजीपुर का बंद पड़ा ट्रॉमा सेंटर जल्द होगा शुरू, उपमुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 2021 से बंद पड़ा ट्रॉमा सेंटर (Ghazipur Trauma Center) जल्द ही शुरू होने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण यह सेंटर अब तक दवा गोदाम बनकर रह गया था। इस दौरान सड़क दुर्घटना के घायलों को वाराणसी ले जाना पड़ता था।
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने 23 जनवरी को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के माध्यम से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र सौंपा। इसमें ट्रॉमा सेंटर की स्थिति और मरीजों की समस्याओं का जिक्र किया गया।
उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने तुरंत कार्रवाई की। सीएमओ को ट्रॉमा सेंटर शुरू करने का निर्देश दिया गया। अब वहां सफाई, रंगाई-पुताई और जरूरी उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। दवा गोदाम को हटाकर आधुनिक आपातकालीन केंद्र बनाया जा रहा है। जहां डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
इस केंद्र के शुरू होने से हाईवे और फोरलेन पर होने वाले हादसों में घायलों को तत्काल इलाज मिल सकेगा। उन्हें वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा। दीपक उपाध्याय ने इसे जनता की जीत बताया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।
गाजीपुर के लोगों में इस खबर से खुशी है। अब उन्हें गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। सीएमओ डॉ.सुनील पांडेय ने बताया कि बहुत जल्द ट्रामा सेंटर चालू करने के प्रयास किये जा रहे है।