Today Breaking News

गाजीपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई, नंदगंज थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने आईजीआरएस मामले में लापरवाही बरतने के लिए नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार को निलंबित कर दिया है।
साथ ही, एक चौकी प्रभारी और दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। एसपी के इस कदम से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।
नंदगंज थाने का प्रभार अब बृजेश कुमार गुप्ता को दिया गया है। यह कार्रवाई बीती देर शाम जारी आदेश के बाद लागू हुई है।
पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि बुधवार को ही रेवतीपुर थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक को गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में एसपी ने निलंबित किया था।
आईजीआरएस शिकायतों के निपटारे को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए हैं। इसकी समय-समय पर निगरानी भी की जा रही है।
 
 '