गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने थानेदारों को दिया गुंडे-माफियाओं पर कार्रवाई का निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस कप्तान ने सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने थाना क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न अपराधों और अपराधियों के बारे में जानकारी ली।
एसपी ने महिला संबंधी अपराधों, टॉप-10 अपराधियों, गुंडों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने, कंट्रोल रूम स्थापित करने और पुलिस बीट प्रणाली को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
बैठक में होली, रमजान जैसे आगामी त्योहारों को लेकर विशेष तैयारियों के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस पेंशनरों की मीटिंग, जनसुनवाई, आईजीआरएस और ऑपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र की भी समीक्षा की गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।