गाजीपुर का लुटेरा आजमगढ़ में हुआ गिरफ्तार, दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले की पुलिस ने 21 फरवरी को तरवा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपति से लूट की घटना को अंजाम देने वाले गाजीपुर के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सोने की चेन की बिक्री का ₹20000 नगद और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक भी बरामद की है।
बाइक सवार तीन आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया था जब जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले संदीप कुमार सिंह अपनी पत्नी साधना सिंह और अपनी बेटी के साथ मऊ जा रहे थे। इसी बीच अपाचे सवार तीन बदमाशों ने पीछा करके संदीप सिंह की पत्नी की गले से 20 ग्राम की सोने की चेन छीन कर फरार हो गए थे।
इस मामले में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस की इस विवेचना में अंकित यादव सोनू यादव और शुभम यादव का नाम सामने आया। यह तीनों आरोपी गाजीपुर जिले के रहने वाले थे।
इस मामले की विवेचना में जुटी जिले की पुलिस और SOG की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त अंकित यादव कहीं फरार होने की तैयारी कर रहा है इसी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक और लूट का ₹20000 नगद भी बरामद किया गया है।
इस बारे में जिले के एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।