गाजीपुर में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना बरेसर और करीमुद्दीनपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश महावीर यादव को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है।
बीती रात थानाध्यक्ष बरेसर संतोष कुमार पाठक अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि करीमुद्दीनपुर थाने की टीम एक बदमाश का पीछा कर रही है। बदमाश कामुपुर अंडरपास से होते हुए जहूराबाद की तरफ भाग रहा था।
सिपाह पुलिया के पास बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी।
पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम महावीर यादव बताया। वह करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गन्धपा गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र 21 वर्ष है। बदमाश के पास से एक देशी तमंचा 0.315 बोर और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट समेत पांच आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वह थाना करीमुद्दीनपुर में वांछित चल रहा था।