उत्तर प्रदेश की खो-खो टीम में गाजीपुर के खिलाड़ियों का दबदबा, 14 खिलाड़ी चुने गए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में स्थित बीएसडी पब्लिक स्कूल के मैदान पर एक महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। यूपी खो-खो संघ के निर्देश पर आयोजित जिला स्तरीय चयन ट्रायल में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस चयन प्रक्रिया में कुल 14 खिलाड़ियों को यूपी की टीम में जगह मिली। इनमें 7 बालिकाएं और 7 बालक शामिल हैं। सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि चयनित खिलाड़ियों में से 12 रेवतीपुर गांव के हैं, जबकि 2 खिलाड़ी रामपुर माझां से हैं।
जिला खो-खो के कोच राधेश्याम यादव ने बताया कि चयनित बालिकाओं में शिवानी राय, अंशू यादव, पिंटू यादव, अन्नू पांडेय, नीतू गोंड, अदिति यादव और अंशी राय शामिल हैं। बालक वर्ग में निकेश पाल, प्रमोद यादव, रितेश राय, प्रिंस यादव, सौरभ, गौरव यादव और सोनू यादव का चयन हुआ है।
ये सभी खिलाड़ी अब 23 मार्च को गाजियाबाद में होने वाले नेशनल स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेंगे। वहां से चयनित होने वाले खिलाड़ी उड़ीसा के पुरी में आयोजित होने वाली 57वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोच राधेश्याम यादव ने बताया कि चयनित अधिकांश खिलाड़ी पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी नेशनल चैम्पियनशिप में यूपी टीम को सफलता दिलाएंगे।